Shopin

कार्यशील पूँजी वित्‍तपोषण

  • प्रकार :
    • नकद ऋण (सीसी)
    • कार्यशील पूँजी मीयादी ऋण सुविधा (डब्‍ल्‍यूसीटीएल)
    • मितीकाटे पर बिल भुनाई की सुविधाएं (डीबीडी/एसबीडी).
    • साख पत्र (एलसी) के अंतर्गत मितीकाटे पर बिल भुनाई

    हमारी कार्यशील पूँजी वित्‍तपोषण सुविधा जब तक आप अपने निजी राजस्‍व से सभी परिचालन व्‍ययों को कवर नहीं कर पाते, तब तक व्‍यवसाय में वृद्धि के लिए आवश्‍यक नकद आवश्‍यकताओं की आपूर्ति करता है.

    आपकी दैनिक परिचालनगत निधि आवश्‍यकताओं का सामना करने तथा तत्‍काल व्‍यावसायिक दायित्‍वों को निभाने के लिए हम आपकी सहायता करते हैं.

    कंपनी/फर्म/इकाई की अंतर्निहित परिचालन दक्षता और ईमानदारी के आधार पर निधियों की आपूर्ति की जाती है.

    मुख्‍य मदें : :
    • हमारे बैंक द्वारा व्‍यक्तिगत सेवा और सहायता.
    • सरल शर्तों पर मूल्‍यांकन और एसएसआइ इकाइयों तथा एसएमई क्षेत्र के अग्रिमों के लिए ब्‍याज दरों में विशेष रियायतें.
    • कार्यशील पूँजी वित्‍त को दीर्घावधि आस्तियॉं या निवेशों को खरीदने हेतु उपयोग नहीं करना चाहिए.
    • पर्याप्‍त आहरण शक्ति को मेंटेन करना चाहिए.
    • ओवर ड्राफ्ट सुविधा का वार्षिक नवीकरण/समीक्षा करनी चाहिए.
    • प्राथमिकता क्षेत्र के अग्रिमों को प्रोत्‍साहित करना चाहिए.
    • विक्रय पण्‍यावर्त पद्धति, उत्‍पादन/संसाधन चक्र पद्धति और कार्यशील पूँजी कमी पद्धति के आधार पर पात्रता की गणना की जानी चाहिए.
    • सेवा प्रभार और अंश पूँजी राशि यथा प्रयोज्‍य अनुसार होगी.
    • बैंक द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार संपार्श्विक प्रतिभूति की आवश्‍यकता है.
    • प्रथम वर्ष के लिए निवेश पर प्रति लाभ (आरओआइ) के लिए यहॉं क्लिक करें, क्रेडिट श्रेणी निर्धारण के अनुसार दूसरे वर्ष के आरओआइ के लिए आरओआइ श्रेणीकरण के लिए, यहॉं क्लिक करें.

    प्रलेखन:
    • कंपनी का संक्षिप्‍त इतिहास और प्रोफाइल और उसके प्रवर्तक
    • पिछले 12 महीनों के लिए विद्यमान ऋण और ओवर ड्राफ्ट खातों से संबंधित बैंक विवरणी
    • पिछले 3 वित्‍त वर्षों की लेखा परीक्षित वित्‍तीय विवरणियॉं.
    • वर्तमान बैंक सीमा मंजूरी पत्र (यदि हो).
    • बाद में बैंक द्वारा मांग किए गए कोई अन्‍य प्रलेख.
    विस्‍तृत विवरण के लिए mkt[at]abhyudayabank[dot]net , मेल पर हमें लिखें और अभ्‍युदय सहकारी बैंक आपको उत्‍तर देगा.