Shopin

साख पत्र के अंतर्गत बिलों के मितीकाटे पर भुगतान

  • राष्‍ट्रीयकृत बैंक और प्रतिष्ठित निजी क्षेत्र के बैंक तथा प्रतिष्ठित सहकारी बैंकों द्वरा जारी किए गए तथा पुष्टि किए गए साख पत्र के प्रति जारी बिलों का हम मितीकाटे पर भुगतान करते हैं.

    आहरित किए बिल साख पत्र के नियम व शर्तों से बिलकुल मेल खाने हैं और वास्‍तविक व्‍यावसायिक लेनदेनों के परिणाम स्‍वरूप बनाए गए हों.

    प्रस्‍तुत किए जाने वाले प्रलेख
    • विनिमय बिल
    • साख पत्र के अधीन जारी किए जाने वाले बिलों के संबंध में, मौलिक साख पत्र के साथ, साख पत्र में बताए गए सभी प्रलेखों को पार्टी द्वारा प्रस्‍तुत किया जाना चाहिए.
    • माल प्रेषण/माल संबंधी स्‍वत्‍वाधिकार प्रलेखों के प्रेषण का प्रमाण के लिए चालान रसीद (आरआर/एलआर/शिप्पिंग प्रलेख).
    • बाद में बैंक द्वारा मांग किए गए कोई अन्‍य प्रलेख.
    • लागू सेवा प्रभार.
    ब्‍याज दर के लिए यहॉं क्लिक करें
    विस्‍तृत विवरण के लिए loans[at]abhyudayabank[dot]net , मेल पर हमें लिखें और अभ्‍युदय सहकारी बैंक आपको उत्‍तर देगा.