हम साख पत्रों द्वारा वित्तीय सहायता की सुविधा प्रदान करते हैं, जो व्यावसायिक खरीददारी में आपकी सहायकारी है, जैसे, मशीनरी खरीदी/पूँजीगत माल और अन्य कच्चे माल आयात. 
				हम दोनों देशी और आयात साख पत्र प्रदान करते हैं. 
				हम स्विफ्ट के प्रत्यक्ष सदस्य हैं और लेनदेन हेतु अन्य राष्ट्रीयकृत/निजी बैंकों से गठ-बंधन हैं. 
				बैंक के निर्दिष्ट मानदंडों के अनुसार आवश्यक कार्यशील पूँजी और संपार्श्विक प्रतिभूति के लिए सूचित प्रलेख इसके लिए भी आवश्यक हैं. 
				  |