Shopin

मध्‍यावधि कार्पोरेट ऋण (एमटीसीएल)

  • हम यह सुविधा विद्यमान संयंत्र और मशीनरी या फैक्‍टी/कार्यालय परिसर की प्रतिभूति के प्रति प्रदान करेंगे. बशर्ते कि इन प्रतिभूतियों पर आवेदक द्वारा किसी प्रकार के मीयादी ऋण लिए गए हों या यदि लिए गए हो तो उनका पूरा पनर्भुगतान किया गया हो. इससे आपको दीर्घावधि निधि आवश्‍यकताओं से राहत मिलेगी.
    मुख्‍य मदें :-
    • पात्रता - संयंत्र और मशीनरी या फैक्‍टी/कार्यालय परिसर, आदि के बाजारी मूल्‍य का 50% या अन्‍य किसी प्रतिभूतियों पर.
    • अधिकतम पुनर्भुगतान अवधि -60 ईएमआई, अधिस्‍थगन अवधि सहित.
    • योग्‍य संदर्भों में बैंक अधिस्‍थगन का अवसर प्रदान करेगा और यह 12 महीने से अधिक नहीं होगा.
    • सेवा प्रभार और शेयर धन प्रतिभूति ऋणों पर लागू जैसा है.
    प्रथम वर्ष आरओआई के लिए यहॉं क्लिक करें,
    विस्‍तृत विवरण के लिए loans[at]abhyudayabank[dot]net , मेल पर हमें लिखें और अभ्‍युदय सहकारी बैंक आपको उत्‍तर देगा.