Shopin

घरेलू सावधि जमा दरें

  • दिनांक 19.01.2023 से प्रभावी सावधि जमा ब्‍याज दरें निम्‍न प्रकार हैं:

    ब्‍याज दर (% प्रति वर्ष)
    01.12.2023 से प्रभावी
    अवधि
    जमा अवधि

    सामान्‍य जनता, न्‍यास, एनआरओ जमाकर्ता, आवास ऋण, आदि सहित सहकारी

    समितियॉं और थोक जमा राशियॉं

    वयोवृद्ध नागरिक
    500 दिन 7.75 8.25

    ब्‍याज दर (% प्रति वर्ष)
    01.06.2023 से प्रभावी
    अवधि
    जमा अवधि

    सामान्‍य जनता, न्‍यास, एनआरओ जमाकर्ता, आवास ऋण, आदि सहित सहकारी

    समितियॉं और थोक जमा राशियॉं

    वयोवृद्ध नागरिक
    7 दिन और उससे ज्‍यादा 90 दिनों तक 4.25 4.50
    91 दिन और उससे अधिक 180 दिनों तक 5.50 6.00
    181 दिन और उससे अधिक 12 महीनों तक 6.60 7.10
    12 महीने से अधिक 24 महीने तक या उससे अधिक 7.00 7.50
    24 महीने से अधिक 36 महीने तक या उससे अधिक  7.60 8.10
    36 महीने से अधिक 120 महीने तक या उससे अधिक 6.25 6.50

     

    अभ्‍युदय कर बचत योजना (एटीएसएस), ब्‍याज दर 7.00 % p.a. 

    दिनांक 15.04.2014 से प्रभावी सावधि जमाओं के नवीकरण के नियम संशोधित किए गए.:-

    • सावधि जमा रसीद की देय तिथी पर, जमाकर्ता को शाखा में इस अनुरोध के साथ सावधि जमा रसीद प्रस्‍तुत करना चाहिए कि जमा का नवीकरण किया जाए, ब्‍याज सहित वापस किया जाय. वरना जमाराशि को प्रचलित ब्‍याज दर पर उसी अवधि के लिए नवीकृत किया जाएगा.
    • जमा राशि के स्‍वत: (ऑटो ) नवीकरण के बाद, यदि 7 दिनों के अंदर उसका आहरण किया जाता है, तो ब्‍याज का भुगतान नहीं किया जाएगा.
    • यदि जमा राशि का आहरण ऑटो नवीकरण के 7 दिन पूरा किए जाने के बाद किया जाता है, तो बैंक में जमा की वास्‍तविक अवधि के लिए लागू ब्‍याज दर में से @ 1% घटाकर भुगतान किया जाएगा.
      • यदि जमाकर्ता ऑटो नवीकरण के 15 दिनों के बाद शाखा से यह अनुरोध करता है कि जमा अवधि को कम किया जाए, तो कोई अपराध शुल्‍क नहीं लगाया जाएगा और जमाकर्ता के अनुरोध के अनुसार सावधि जमा की अवधि कम कर दी जाएगी और जमाराशि के नवीकरण के दिन से देय तिथी की गणना की जाएगी.
      • यदि जमाकर्ता ऑटो नवीकरण के 15 दिनों के बाद शाखा से यह अनुरोध करता है कि जमा अवधि को कम किया जाए, तो तो बैंक में जमा की वास्‍तविक अवधि के लिए लागू ब्‍याज दर में से @ 1% घटाकर भुगतान किया जाएगा. और अनुरोध की तिथी से लेकर उक्‍त कम अवधि तक के लिए नयी जमारसीद जारी की जाएगी.
    • ऑटो नवीकृत जमाराशि को, अधिक अवधि के लिए पुनर्निवेश करने के उद्देश्‍य से परिपक्‍वता दिवस से पहले बंद किया जाता है, तो कोई अपराध शुल्‍क नहीं लगता है.

    सावधि जमा ब्‍याज समय समय पर लागू टीडीएस के अधीन है.