Shopin

बैंक के अपने मीयादी जमाराशियों के प्रति ऋण/ओवर ड्राफ्ट (एलएटीडी/एफएलएक्‍सएलएन)

  • उद्देश्‍य

    बैंक के अपने एफडीआर (सावधि जमाओं) की प्रतिभूति के विरुद्ध ली गयी इस सुविधा में ऋण राशि का उपयोग किसी भी प्रयोजन हेतु उपयोग किया जा सकता है.

    अधिकतम राशि

    संचित मूल्‍य का 90%.

    पात्रता

    एफडीआर (सावधि जमा) आवेदक के नाम पर होना है.
    अन्‍य पक्षकार के एफडीआर के मामले में, अन्‍य पक्षकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्‍त करना है.

    पुनर्भुगतान

    एफडीआर की परिपक्‍वता तिथि (देय तिथि) के साथ समाप्‍त होती है.

    ब्‍याज दर

    निजी एफडीआर (सावधि जमा) के मामले में :- एफडीआर आरओआई से 1% अधिक
    अन्‍य पक्षकार के एफडीआर (सावधि जमा) के मामले में:- एफडीआर आरओआई से 2% अधिक

    सदस्‍यता

    आवश्‍यक नहीं.

    जमानत

    आवश्‍यक नहीं.

    प्रतिभूति

    बैंक सावधि जमा पर ग्रहणाधिकार

    सेवा प्रभार

    कुछ नहीं

    शेयर लिंकेज

    कुछ नहीं

    अन्‍य
    • स्‍वामित्‍व फर्म, भागीदारी फर्म, लिमिटेड देयता फर्म या निजी लिमिटेड कंपनी को ऋण मंजूर की जाती है और उक्‍त जमा रसीदें मालिक, भागीदार/निदेशक के व्‍यक्तिगत नाम पर है, तो उसे अन्‍य पक्षकार सुविधा नहीं माना जाता है और लागू ब्‍याज दर सावधि जमा ब्‍याज दर से 1% अधिक है.
    • एटीएसएस/आवर्ती जमा रसीद/डीडी को छोड़, हमारे बैंक के अन्‍य सावधि जमाओं के विरुद्ध एफएलएक्‍सएलएन सुविधा अनुमत की जाती है.
    • क्‍यूआईडी/एमआईडी योजनाओं पर सामयिक ब्‍याज ऋण/एफएलएक्‍सएलएन खाते में क्रेडिट की जाएगी.
    • यदि विभिन्‍न ब्‍याज दर वाली विभिन्‍न जमा रसीदों के प्रति ऋण दिया जाता है, हम अतिदेय जमा शेष के आधार पर या आरोहण क्रम में प्राप्‍त की गयी सीमाओं के आधार पर स्‍लाबवार विभेदक ब्‍याज दर प्रभारित करते हैं.