निजी उपयोग हेतु चौपहिये की खरीदी (नयी या पुरानी)
अधिकतम राशि/पात्रता/मार्जिन
अ. नयी
निजी वाहन
- अधिकतम 50.00 लाख.
- शो-रूम मूल्य, एक मुश्त कर, बीमा और पंजीकरण प्रभार सहित खरीदने वाली वाहन की भाव-सूची का 90%/85% मूल्य.
- ऋण पात्रता = रु.1,00,000/- के लिए (पुनर्भुगतान क्षमता X 100000 )/ ईएमआई.
वाणिज्यिक वाहन
- अधिकतम 75.00 लाख.
- शो-रूम मूल्य, एक मुश्त कर, बीमा और पंजीकरण प्रभार सहित खरीदने वाली वाहन की भाव-सूची का 85% मूल्य.
- ऋण पात्रता = रु.1,00,000/- के लिए (पुनर्भुगतान क्षमता X 100000 )/ ईएमआई.
जहॉं ,
पुनर्भुगतान क्षमा = कुल मासिक आय – घटाइये) कुल वेतन – (घटाइये) अन्य ऋण वसूलियॉं.
कुल वेतन/ आय = प्रति माह कुल आय/वेतन का 40%. बशर्ते कि न्यूनतम रु.10000/- और अधिकतम रु.20000/-
1, 2 और 3 में जो भी कम हो.
आ. पुरानी (पुरानी – परंतु 3 साल से अधिक पुरानी नहीं)
- अधिकतम रु. 25.00 लाख.
- पुनर्भुगतान क्षमता के अनुसार
- वाहन का 50%/60% मूल्य
- करार मूल्य का 50%/60%
1,2 ,3और 4 में जो भी कम हो
ई . ऋण CNG/LPG टेम्पो / ट्रक / बस के लिए रूपांतरण अधिकतम राशि रु.1,40,000 लाख
- नया :84 माह तक
- पुराने वाहन :36 माह तक
- पुरानी बस : 48 माह तक
ब्याज दर यहॉं क्लिक करें
मार्जिन
अ. नई गाडी
क) निजी वाहन : रु.15.00 लाख : 10%
रु.15.00 लाख से अधिक रु.50.00 लाख तक :20%
ख) दुपहिया वाहन कुछ नहींl ( 2 लाख तक ) और 2 लाख से अधिक 10%
ग) वाणिज्यिक वाहन : 15%
आ. पुराने वाहन
(तीन वर्ष से पुरानी नहीं)
निजी कार : मूल्यांकन का 40% करार मूल्य और वाणिज्यिक वाहन मूल्यांकन का 50% करार मूल्यजो भी कम हो बशर्ते कि अधिकतम राशि रु.25.00 लाख
सदस्यता
आवेदक – हद तक शेयरहोल्डिंग मानदंडों के अनुसार
जमानतें --
रु. 25.00 लाख तक के ऋण – नामत: सदस्यता,
रु. 25.00 लाख से अधिक के ऋण – नियमित सदस्यता
जमानतें
निजी वाहन/स्कूल बस /रिक्शा - रु.12,000/- प्रति माह कुल वेतन/आय वाले 1 जमानतदार पारिवारिक वेतनभोगी सदस्य मान्य हैं.
वाणिज्यिक वाहन - रु.25,000/- प्रति माह कुल वेतन/आय वाले 1 जमानतदार पारिवारिक वेतनभोगी सदस्य मान्य हैं.
हमारे यहॉं ऋण सीमाएं उपयोग कर रहे मालिक, भागीदा, निदेशक और न्यासियों के संदर्भ में ऋणों के लिए जमानत की आवश्यकता नहीं है. तथापि, उनके सभी ऋण सुविधा खाते मानक होने चाहिए.
वर्तमान आवास ऋण/प्रतिभूति ऋण ऋणकर्ताओं के लिए, जहॉं प्रतिभूतियॉं प्राथमिक/संपार्श्विक प्रतिभूतियों से तथा कवर की गयी हो और पुनर्भुगतान का ट्रैक अच्छी हो और उनके सभी ऋण सुविधा खाते मानक हैं तो जमानत की आवश्यकता नहीं है.
रु.50,000/- प्रति माह कुल वेतन/आय वाले आवेदक के लिए जमानत की आवश्यकता नहीं है
प्रतिभूति
वाहन का दृष्टि बंधन
बीमा
बीमा पालिसी का अभ्यर्पण हमारे बैंक के नाम होना चाहिए.
सेवा प्रभार
सेवा शुल्क नियमावली के अनुसार