Shopin

स्‍वल्‍पावधि कार्पोरेट ऋण (एसटीसीएल)

  • वर्तमान ऋण कर्ताओं, निर्माण/औद्योगिक/इंजीनियरिंग इकाइयों या सिविल ठेकेदारों के लिए अस्‍थायी निधि समस्‍याओं को पार करने के लिए या कार्य आदेशों का/प्रतिष्ठित कंपनियों/मुनिसिपल निगमों या सरकारी एजेंसियों के कार्य निष्‍पादन पूरा करने के लिए बैंक एसटीसीएल की मंजूरी के लिए विचार कर सकता है.
    मुख्‍य मदें :-
    • प्रतिष्ठित कंपनी/ग्राहक/सरकारी संगठन आदि द्वारा दी गयी निविदा/कार्य आदेशों के मूल्‍य पर अधिकतम ऋण राशि 60 / 75% तक का ऋण 
    • पुनर्भुगतान की अधिकतम अवधि 12 महीनों से अधिक नहीं होनी चाहिए.
    • ऋणकर्ता द्वारा पुनर्भुगतान एक मुश्‍त में किया जा सकता है और ब्‍याज को हर महीने किस्‍तों में अदा करना चाहिए.
    • सेवा प्रभार और शेयर धन प्रतिभूति ऋणों पर लागू जैसा है.
    • बैंक के निर्धारित मानदंडों के अनुसार संपार्श्विक प्रतिभूति की आवश्‍यकता है.
    प्रथम वर्ष आरओआई के लिए यहॉं क्लिक करें,
    विस्‍तृत विवरण के लिए loans[at]abhyudayabank[dot]net , मेल पर हमें लिखें और अभ्‍युदय सहकारी बैंक आपको उत्‍तर देगा.