Shopin

नकद ऋण (सीसी)

  • आपकी वर्तमान और भावी योजनाओं की पूँजीगत आवश्‍यकताओं की पूर्ति करने के लिए निमन प्रतिभूतियों, जैसे स्‍टाक और बही ऋण के प्रति हम नकद ऋण सीमा प्रदान करते हैं.
    मुख्‍य मदें:-
    • केवल बकाये शेष पर ही ब्‍याज अदा करना है.
    • उपलब्‍ध आहरण शक्ति (डीपी) और अधिकतम अनुमत बैंक सीमा (एमपीबीएफ), आदि को हम विचार करते हैं.
    • कम ब्‍याज दरें
    • बैंक के निर्धारित मानदंडों के अनुसार संपार्श्विक प्रतिभूतियों की आवश्‍यकता है.
    • अन्‍य शर्तें कार्यशील पूँजी की शर्तों जैसी हैं.
    • लागू सेवा प्रभार.
    ब्‍याज दर के लिए यहॉं क्लिक करें
    विस्‍तृत विवरण के लिए loans[at]abhyudayabank[dot]net , मेल पर हमें लिखें और अभ्‍युदय सहकारी बैंक आपको उत्‍तर देगा.