Shopin

बिलों के मितीकाटे पर भुगतान की सुविधाएं (डीबीडी/एसबीडी).

  • अपने ग्राहक द्वारा प्रतिष्ठित क्रेताओं के नाम पर आ‍हरित बिलों को मितीकाटे पर भुगतान करते हैं. विक्रय तिथि से लेकर वसूली की तिथि तक उसके अल्‍पकालिक आवश्‍यकताओं की पूर्ति हेतु उसे तुरंत भुगतान करते हैं.
    मुख्‍य मदें / आवश्‍यक प्रलेख :-
    • वास्‍तविक व्‍यावसायिक लेनदेन का विनिमय बिल, जो अदाकर्ता द्वारा स्‍वीकृत किया गया है.
    • दो प्रतियों में रसीदी चालान/उत्‍पाद गेट पास, जो माल प्रेषण और प्राप्ति का प्रमाण करता है.
    • बीजक और खरीदी आदेश की प्रतियॉं.
    • माल के स्‍वत्‍वाधिकार प्रलेख, जैसे लारी रसीद, रेल्‍वे रसीद,आदि.
    • यदि बिल की देरी होती है, ऋणकर्ता या उसका ग्राहक मंजूरी की शर्तों के आधार पर बैंक को पूर्व निर्धारित ब्‍याज दर अदा करता है.
    • बैंक के निर्धारित मानदंडों के अनुसार संपार्श्विक प्रतिभूतियों की आवश्‍यकता है.
    • अन्‍य शर्तें कार्यशील पूँजी की शर्तों जैसी हैं.
    • लागू सेवा प्रभार.
    ब्‍याज दर के लिए यहॉं क्लिक करें
    विस्‍तृत विवरण के लिए loans[at]abhyudayabank[dot]net , मेल पर हमें लिखें और अभ्‍युदय सहकारी बैंक आपको उत्‍तर देगा.