Shopin

त्‍वरित समाशोधन

  • त्‍वरित समाशोधन का संदर्भ स्‍थानीय समाशोधन द्वारा बाहरी चेकों की वसूली से है. कोर बैंकिंग सुविधा वाली बाहरी शाखाओं को, यदि उनसे नेटवर्क द्वारा जुड़ी हुई स्‍थानीय शाखा उपलब्‍ध है, तो उन पर जारी किए गए चेकों की वसूली की सुविधा यह प्रदान करता है. त्‍वरित समाशोधन का उद्देश्‍य बाहरी चेकों के समाधान के लिए लगने वाले समय को कम करना है. सीबीएस वातावरण में चेकों का भुगतान किसी भी स्‍थान पर, अदाकर्ता शाखा को भौतिक रूप से भेजने की आवश्‍यकता के बिना, किया जाता है.

    सरकारी चेकों को छोड़, सभी लेनदेन कोडों के उपकरण, जो सीबीएस सुविधा वाली बैंक शाखाओं पर आहरित किए गए हैं, त्‍वरित समाशोधन के लिए प्रस्‍तुत किए जा सकते हैं.

    त्‍वरित समाशोधन द्वारा चेकों की वसूली के लिए लिए जाने वाले प्रभारों के लिए अन्‍य जगह पर देखें.