Shopin

अभ्‍युदय सहकारी बैंक ने रेलिगेर स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कंपनी लिमिटेड (आरएचसीएल) के साथ गठ-बंधन कर लिया है.

  • बैंक मेसर्स रेलिगेर स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कंपनी, लाजवाब स्‍वास्‍थ्‍य बीमा उद्योग में जिसका एक प्रमुख स्‍थान है, स्‍वास्‍थ्‍य संरक्षा और वित्‍तीय सेवाओं में उसकी विशिष्‍ठ पृष्‍ठभूमि है.


    उत्‍पाद

    हमारे बैंक ग्राहकों के लिए, अपनी विभिन्‍न आवश्‍यकताओं की पूर्ति के लिए तथा समेकित कवरेज हेतु, रेलिगेर स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कंपनी कई उत्‍पादों का प्रस्‍ताव करता है, जैसे :


    (I) केयर – समेकित स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना

    • अंतरंग-रोगी के रूप में अस्‍पतालीकरण.
    • अस्‍पतालीकरण से पूर्व और पश्‍च.
    • बीमा किए हुए वयस्‍क्‍ सदस्‍यों के लिए मुफ्त वार्षिक स्‍वास्‍थ्‍य जॉंच
    • बीमा की गयी राशि का आटोमेटिक रीचार्ज.

    (II) सुरक्षा – व्‍यक्तिगत दुर्घटना कवर

    • मृत्‍यु दुर्घटना क्षतिपूर्ति.
    • पूर्ण या आंशिक स्‍थायी विकलांगता के लिए कवर.
    • अस्थि-भंग, जलन और सर्जरी द्वारा पुनर्निमाण के लिए क्षतिपूर्ति.
    • शिुशु विद्या कवर.

    (III) आश्‍वासन – नाजुक बीमारियों का कवर
    • 15 प्रधान नाजुक बीमारियॉं कवर की गयी है.
    • रु.25 करोड तक लचीला बीमा राशि का विकल्‍प.
    • उत्‍तर जीवन अवधि शून्‍य दिन (
    • स्‍थायी, पूर्ण और आंशिक अपंगुता कवर.

    ग्राहकों से अनुरोध है कि वे हमारे बैंक द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य बीमा सेवाएं प्राप्‍त करें. आगे की जानकारी के लिए हमारी निकटस्‍थ शाखा में संपर्क करें या वाशी में 022-27897252 टेलीफोन नंबर या ई-मेल आईडी insurance[at]abhyudayabank[dot]net पर संपर्क करें.

    स्‍वत्‍व त्‍याग :-
    अभ्‍युदय सहकारी बैंक मेसर्स रेलिगेर स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कंपनी लिमिटेड, जिसका पंजीकृत नंबर सीए0099 है तथा उसका प्रशासनिक कार्यालय के.के. टावर, अभ्‍युदय बैंक लेन, आफ. जी.डी. अम्‍बेद्कर मार्ग,परेल गॉंव, मुंबई 500 012 में हैं, का कार्पोरेट एजेंट है. बीमा उत्‍पाद रेलिगेर स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रस्‍तावित हैं और उनके लिए वे हामीदार हैं. पालिसी की सेवा करना तथा दावों का निपटान रेलिगेर स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कंपनी लिमिटेड का दायित्‍व है. अभ्‍युदय सहकारी बैंक लिमिटेड को उसके लिए उत्‍तरदायी नहीं ठहराया जाता.
    *विद्यमान आयकर कानूनों के अनुसार पालिसी के अंतर्गत कर लाभ उपलब्‍ध हैं. ये समय समय पर संशोधनाधीन हैं. कर से संबंधित पूछताछ के लिए स्‍वतंत्र कर परामर्शदाता से संपर्क करें.
    बीमा निवेदन या अनुरोध की विषय वस्‍तु है.