अन्य उत्पादकीय विकासों पर ध्यान देते हुए अपनी सोसाइटी और उसके सदस्यों की उत्पादकता बढाइये. 
            
            सोसाइटी और उसके सदस्यों को लाभ :
            
                - 	सामयिक अनुरक्षण प्रभारों की वसूली में कम या शून्य प्रयास.
- 	सोसाइटी की रिकार्ड और प्रलेखों के अनुरक्षण में कम प्रयास 
- 	समय और प्रयासों की बचत  
- 	चेकों को जमा करने की आवश्यकता नहीं है और चेक समाशोधन के लिए अनुवर्ती कार्रवाई की आवश्यकता नहीं 
- 	सोसाइटी के खाते के लिए मुफत चेक बुक सुविधा
- 	सहकारी हाउसिंग सोसाइटियों के सदस्यों के लिए शून्य शेष सुविधा
- 	सोसाइटी के सदस्य यदि चेक बुक और एटीएम सुविधा चाहते हैं तो रु.1000/- की न्यूनतम जमा मेंटेन करना चाहिए. 
योजना के विवरण
                - 	सभी सहकारी हाउसिंग सोसाइटी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. 
- 	हाउसिंग सोसाइटी और उसके सदस्यों द्वारा केवाईसी मानदंडों का अनुपालन करना चाहिए
- 	निम्न शर्तों के अधीन, बिल्लिंग सेवाएं उपलब्ध करायी जाती हैं. 
                
                    - 	20 उससे कम सदस्य वाली सोसाईटियाँ  - सोसाइटी के सभी सदस्यों को बैंक में बचत खाता खोलना है.
- 	20 उससे अधिक सदस्य वाली सोसाईटियाँ  - सोसाइटी के 75% सदस्यों को या न्यूनतम 20 सदस्यों को, जो भी अधिक हो, बैंक में बचत खाता खोलना है.
 
- 	बचत खाते रखने वाले सदस्यों को अनुरक्षण प्रभारों को डेबिट करने के लिए स्थायी आदेश देने चाहिए. 
- 	सोसाइटी के सदस्यों द्वारा बिल्लिंग सेवा सुविधाएं प्राप्त करने के लिए शाखा को आवश्यक संकल्प प्रस्तुत करना है.
- 	अनुरक्षण प्रभार वसूल करने हेतु शाखा को बिलों की विवरणी तैयार करनी चाहिए.
- 	सोसाइटी के खाते में एकल सदस्य या आफीस धारकों द्वारा नकद जमाएं स्वीकार्य नहीं है. 
- 	तैयार किए गए अनुरक्षण रसीद सोसाइटी के आफीस धारक को सुपुर्द किए जाएंगे और उससे पावती ली जाएगी.